Hr Bus Routes वेबसाईट पर आपका स्वागत है !! सभी यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे घर से निकलने से पहले बस स्टैंड के पूछताछ नंबर से बस की ताजा स्थिति की जानकारी ले क्योंकि बदलती परिस्थितियों, बसों और स्टाफ़ की उपलब्धता आदि कई कारणों से बसों के रूट रद्द, स्थगित या उनके समय में परिवर्तन होता रहता है। यह वेबसाइट केवल यात्रियों के सहयोग के लिए है, इसका राज्य परिवहन से कोई संबंध नहीं है। यात्रियों को बस न मिलने से किसी भी तरह की असुविधा होती है तो उस के लिये हमारा कोई उत्तरदायित्व नहीं होगा| धन्यवाद !

Route Aur Samay Sarani Me Parivartan Haryana Roadways Jind Sub Deepo Narwana ➡ Gurugram ➡ Jaipur

नरवाना से जयपुर के रूट और समय सारणी मे परिवर्तन हो गया है। 

हरियाणा राज्य परिवहन जींद द्वारा नरवाना से सुबह 6:15 पर जयपुर के लिए रवाना होने वाली बस का रूट प्लान और टाइमिंग को बदलकर नरवाना से सुबह 6.40 पर कर दिया गया है। जिसका नया रूट प्लान और टाइमिंग इस प्रकार हैं।

? रूट व समय सारणी में परिवर्तन ?

हरियाणा राज्य परिवहन जीन्द 

उपकेन्द्र नरवाना

नरवाना ➡ गुरुग्राम ➡ जयपुर

वाया:उचाना,जीन्द,जुलाना,रोहतक,सांपला,बहादुरगढ़,इफको-चौक,बहरोड़,कोटपुतली,शाहपुरा

नरवाणा से सुबह 6:40 बजे 

जीन्द से सुबह 7:40 बजे

रोहतक से सुबह 9:00 बजे

सापंला से सुबह 9:30 बजे 

बहादुरगढ़ से सुबह 10:30 बजे

गुरुग्राम से दोपहर 12:30 बजे

वापसी मार्ग 

जयपुर से खनौरी सुबह 5:50 बजे

गुरुग्राम से सुबह 11:00 बजे

बहादुरगढ़ से दोपहर 12:20 बजे

रोहतक से दोपहर 1:30 बजे

 

और अधिक जानकारी के लिए आप जींद बस स्टैंड पर संपर्क करें। साथ ही अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें।

 

Join The Newsletter

To receive latest updates