Hr Bus Routes वेबसाईट पर आपका स्वागत है !! सभी यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे घर से निकलने से पहले बस स्टैंड के पूछताछ नंबर से बस की ताजा स्थिति की जानकारी ले क्योंकि बदलती परिस्थितियों, बसों और स्टाफ़ की उपलब्धता आदि कई कारणों से बसों के रूट रद्द, स्थगित या उनके समय में परिवर्तन होता रहता है। यह वेबसाइट केवल यात्रियों के सहयोग के लिए है, इसका राज्य परिवहन से कोई संबंध नहीं है। यात्रियों को बस न मिलने से किसी भी तरह की असुविधा होती है तो उस के लिये हमारा कोई उत्तरदायित्व नहीं होगा| धन्यवाद !

हरियाणा राज्य परिवहन के बेड़े होगी नई बसे शामिल

हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के बेड़े मे शामिल की जायेगी 1168 बसे। 

650 बसों की खरीद को लेकर टेंडर हुआ पूरा, 518 बसों की जल्द होगी खरीदारी।     

चंडीगढ़ 21 जून : हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री असीम गोयल जी ने बताया की हरियाणा रोडवेज के बेड़े मे 1168 बसे शामिल होगी। फिलहाल बेड़े के लिए 650 नई बसे खरीद को लेकर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।  इनमे 500 नॉन एसी स्टंडर्ड और 150 HVAC शामिल है। इन बसों की खरीद के बाद विभाग जल्द और 518 नई बसों की खरीद करेगा । जिसमे 500 HVAC बसे लेने की योजना है और 18 लग्जरी बसों की  खरीद की जाएगी। साथ ही बताया की अभी विभाग के पास 06 वॉल्वो बसे, 12 मसडीज, 153 HVAC, 03 CNG, 10 सिमी लो फ्लोर, 278 मिनी और 3203 प्लेन बसे है। 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Join The Newsletter

To receive latest updates