Hr Bus Routes वेबसाईट पर आपका स्वागत है !! सभी यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे घर से निकलने से पहले बस स्टैंड के पूछताछ नंबर से बस की ताजा स्थिति की जानकारी ले क्योंकि बदलती परिस्थितियों, बसों और स्टाफ़ की उपलब्धता आदि कई कारणों से बसों के रूट रद्द, स्थगित या उनके समय में परिवर्तन होता रहता है। यह वेबसाइट केवल यात्रियों के सहयोग के लिए है, इसका राज्य परिवहन से कोई संबंध नहीं है। यात्रियों को बस न मिलने से किसी भी तरह की असुविधा होती है तो उस के लिये हमारा कोई उत्तरदायित्व नहीं होगा| धन्यवाद !

Route Details


हरियाणा राज्य परिवहन कैथल 

यमुनानगर - ढाण्ड़ - हिसार 

वाया:- रादौर, लाडवा, कुरुक्षेत्र, ढाण्ड़, कैथल, नरवाणा, सुरेवाला चौंक, बरवाला 

समय सारणी 
यमुनानगर से हिसार सुबह 11:00 बजे
कुरूक्षेत्र से दोपहर 12:10 बजे
कैथल से दोपहर 1:20 बजे

वापसी 
हिसार से शाम 4:40बजे

(समय सारणी में परिवर्तन संभव है)

Join The Newsletter

To receive latest updates